इस आर्टिकल में हम वरुण धवन की मूवी जुड़वा 2 के बारे में बात करने वाले हैं, आपको बता दें कि जुड़वा-2 फिल्म 29 सितंबर 2017 को रिलीज हुई थी यह एक बॉलीवुड एक्शन कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग मिली थी इस मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन और प्रड्यूसर है साजिद नाडियावाला है।
मूवी के कुछ मुख्य सितारों की बात करें तो इस मूवी में आपको वरुण धवन, जैकलिन, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, जैसे मुख्य कलाकार देखने को मिलेंगे, अगर हम स्क्रीन काउंट्स की बात करें तो वरुण धवन की मूवी जुड़वा 2 को इंडिया में टोटल 3500 स्क्रीन्स मिले थे इंडिया से बाहर ओवरसीज मार्केट में लगभग 625 स्क्रीन्स मिले थे, अगर हम टोटल स्क्रीन काउंट की बात करें तो इस मूवी को दुनिया भर में 4125 स्क्रीन्स मिले थे।
जुड़वा 2 साल 1997 में आई सलमान खान की मूवी जुड़वा का रिमिक्स वर्जन है, इन दोनों की स्टोरी लगभग एक जैसी है, जुड़वा 2 वरुण धवन डबल रोल में नजर आए थे वहीं 1997 में आई सलमान खान की मूवी जुड़वा में वह भी डबल रोल में नजर आए थे इन दोनों मूवी के डायरेक्टर सेम हैं जो की है वरुण धवन के पिता डेविड धवन और इन दोनों मूवी के प्रड्यूसर भी बिल्कुल सेम है साजिद नाडियावाला।
Judwaa 2 star cast name
जुड़वा 2 फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले कुछ प्रमुख कलाकारों की सूची इस प्रकार है
Varun Dhawan
Jacqueline Fernandez
Taapsee Pannu
Anupam Kher
Rajpal Yadav
Upasna Singh
Pavan Malhotra
Ali Asgar
Vikas Verma
Prachi Saha
Sachin khedekar
Johny liver
Manoj pahwa
Manoj Joshi
Judwaa 2 box office collection
आपको बता दें कि जुड़वा 2 मूवी का इंडिया में नेट कलेक्शन 138 करोड़ रूपए था, और इंडिया का लाइव टाइम ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो जो कि 192 करोड़ था और इस मूवी ने इंडिया से बाहर ओवरसीज मार्केट में लगभग 40 करोड रुपए की कमाई की थी और सब कुछ मिलाकर इस मूवी के लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 232 करोड़ रुपए था। इस मूवी की बजट की बात करें तो जुड़वा-2 का बजट था 65 करोड़ रूपए था और इस मूवी ने अपने बजट से कहीं ज्यादा अच्छी कमाई की है और यह एक ऑल टाइम सुपरहिट मूवी साबित हुई थी।
Judwaa 2 Indian net collection
138.00 Cr
Judwaa 2 India gross collection
192.00 Cr
Judwaa 2 total worldwide collection
232.00 Cr
Judwaa 2 movie budgut
65 Cr