Brahmastra movie review in Hindi / brahmastra movie public reaction
इस लेख में हम Brahmastra मूवी के रिव्यु के बारे में जानेंगे इस मूवी में हम जानेंगे कि Brahmastra मूवी को लोगों ने पसंद किया है या नहीं, साथ ही जानेंगे Brahmastra मूवी पर भारत की जनता कि क्या प्रतिक्रिया रही है।
Brahmastra movie story in Hindi
सबसे पहले हम ब्रह्मास्त्र मूवी कि कहानी के बारे में बात कर लेते हैं, तो इस फिल्म की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज के साथ होती है, और जैसा कि हमने इस फिल्म के एनिमेशन के बारे में सुना है उन्हीं एनीमेशन से मूवी की शुरुआत होती है, फिर फिल्म में हमें शाहरुख खान दिखाए जाते हैं और हम लोगों की उम्मीद इस फिल्म से और भी ज्यादा बड़ जाती है । इतना देखने के बाद हमारा इंटरेस्ट फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
लेकिन इतना सब होने के बाद फिल्म में एक ट्वीट आ जाता है और मूवी अपने बॉलीवुड वाले अंदाज में आ जाती है, इतना होने के बाद फिर इस मूवी में एक लव स्टोरी वाला सीन क्रिएट हो जाता है और हमें प्यार भरे गाने और रणबीर और आलिया की लव स्टोरी दिखाई जाती है, इंटरवर्ल्ड तक लोगों को यह मूवी थोड़ा सा बोर कर रही थी, लोगों का कहना है कि इस मूवी को इंटरवर्ल्ड तक थोड़ा सा बोरिंग बना दिया गया है और इंटरवर्ल्ड तक इस मूवी की कहानी बहुत ही सिंपल है जैसे कि बाकी बॉलीवुड मूवी में होती है।
लेकिन इंटरवल के बाद मानो कोई दूसरी फिल्म चालू हो गई हो मूवी अचानक से मोड़ ले लेती है और एक बार फिर अपने धुआंधार अवतार में वापस आ जाती है और हमें एक हॉलीवुड मूवी की फीलिंग मिलने लगती है और जो एक्शन और एनिमेशन शुरू होता है वह फिल्म के क्लाइमेक्स तक चलता रहता है । दोस्तों इंटरवर्ल्ड के बाद से यह मूवी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाती है और जैसा कि हमने इस मूवी के बारे में सुना था यह मूवी इंटरवल के बाद उस पर खरी उतरती है।
Brahmastra movie public reaction in Hindi
पब्लिक रिएक्शन कि बात करें तो लोगों ने इस मूवी को आपने फर्स्ट हाफ से पहले थोड़ा सा बोरिंग बताया है मगर अपने इंटरवर्ल्ड के बाद यह मूवी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग बताया है लोगों का कहना है कि इस मूवी को थोड़ा सा छोटा किया जा सकता था। दोस्तों इस मूवी को मेकर्स ने दो पार्ट में बना दिया है पहले वाले पार्ट में हमको एक लव स्टोरी देखने को मिलती है और दूसरे पार्ट में एक्शन, लेकिन दोस्तों जैसा कि हमें मालूम है इस मूवी के और भी पार्ट रिलीज होने वाले हैं इसी कारण से इस मूवी को इस प्रकार बनाया गया है ।
आपको बता दें कि रिलीज से पहले इस मूवी के BFX पर काफी चर्चाएं हो रही थी और यह मूवी उस पर खड़ी भी उतरी है इस मूवी के BFX काफी ज्यादा अच्छे हैं और इस मूवी को अपने बीएफएक्स में 10 में से 10 नंबर मिल रहे हैं यह मूवी बाकी बॉलीवुड मूवीओं की तरह नहीं है यह है एडवांस लेवल की फिल्म है जो कि हमें हॉलीवुड मूवीस की फीलिंग देती है। इस मूवी के बीएफएक्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस मूवी को लेकर जो लोगों से वादा किया था उन्होंने वह वादा पूरा किया है।
अब बात कर लेते हैं मूवी की स्टोरी पर स्टोरी पर ध्यान दें तो इस मूवी की स्टोरी एक नॉर्मल कहानी की तरह है, लोगों का कहना है इस मूवी की कहानी को और भी ज्यादा अच्छा बनाया जा सकता था लोगों को इस मूवी की कहानी एक साधारण मूवी की तरह लग रही है ऐसा लगता है कि फिल्म मेकर्स ने मूवी के टेक्निकल हिस्से पर ज्यादा ध्यान दिया है और अपनी मूवी की कहानी पर कम। इस मूवी के डायलॉग पर भी ज्यादा अच्छा काम नहीं किया गया है मूवी के डायलॉग भी बहुत साधारण से है।
फिल्म के गानों की बात करें तो गाने बहुत सही है लोगों को गाने काफी ज्यादा पसंद आए हैं और फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है, और इस मूवी की रेटिंग भी काफी ज्यादा अच्छी मिल रही है।
Acting
रणवीर कपूर की एक्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर ने काफी ज्यादा अच्छी ऐक्टिंग की है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है, लेकिन आलिया भट्ट के एक्टिंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई है, लोगों का कहना है आलिया भट्ट ने इस मूवी में किसी किसी जगह पर ओवर एक्टिंग की है जो लोगों को पसंद नहीं आई है, अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की बात करें तो उनकी एक्टिंग पब्लिक को काफी ज्यादा पसंद आई है, सुपरस्टार नागा अर्जुन को लोगों ने पसंद किया है लेकिन पब्लिक का कहना है कि जो रोल नागार्जुन डिजर्व करते हैं उन्हें बह रोल नहीं मिला है उन्हें काफी इस फिल्म में उनके हिसाब से एक छोटा रोल दिया गया है, साथ ही सहरूक खान ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों को बांधे रखा और बोर नहीं होने दिया है।
बात करें मोनी रॉय की एक्टिंग की तो इस फिल्म में मौनी रॉय ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है उन्होंने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं इस फिल्म के बाद मौनी रॉय को और भी ज्यादा फिल्म मिलने के चांस बढ़ गए हैं, इस फिल्म में मौनी रॉय ने अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाया है।
दोस्तों आपका इस फिल्म के बारे में क्या कहना है। एक बार आपको इस इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए क्योंकि यह बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह नहीं है यह फिल्म पहले की बॉलीवुड फिल्मों से कई गुना अच्छी है फिल्म के बीएफएक्स पर काफी काम किया गया है और इस फिल्म को एक हॉलीवुड फिल्म की तरह बनाने के लिए काफी मेहनत की गई है तो आप को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी बाकी अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।